आज के इस दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो. लोग भी पैसा कमाने के लिए हर तरह का रास्ता अपनाते हैं. इन दोनों ऑनलाइन गेमिंग इत्यादि से पैसा कमाना काफी ट्रेंड में है. लोग खेल-खेल में अमीर बन जाते हैं. सुनने में यह थोड़ा अटपटा लग रहा है ?लेकिन कहीं ऐसे गेमिंग ऐप्स है जहां पर गेम खेल कर आप कमाई कर सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक ऐप के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आप सिर्फ अपने फोन से पैसे कमा सकते हैं.
गेम खेल कर कमा सकते हैं पैसा
इन ऐप्प से एक तो आपका मनोरंजन होता है और दूसरा कमाई होती है. आज हम जिस ऐप्प की बात कर रहे है वह एक Online Earning Application है जिसका नाम है Bigcash. अगर इसके यूजर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2 करोड़ से भी ज्यादा है. आप इस एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट https://www.Bigcash.Live/ भी visit कर सकते है. आइये इस ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि यह हमारे लिए किस प्रकार कारगर हो सकती है.
Big Cash एप्प एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप 15 से ज्यादा ऑनलाइन गेम और कांटेस्ट खेल कर हर दिन पैसे कमा सकते है. Big Cash App पर रमी, फ्रूट चोप, Fantasy गेम जैसे अनेक सारे लोकप्रिय गेम उपलब्ध हैं जिनको आप online खेल कर कमाई कर सकते है.
Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye Real or Fake
सबसे अच्छी बात यह है कि आप खेल-खेल में ही पैसा कमा सकते हैं. आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह रियल पैसा कमाने वाले गेम में शुमार है. इस वक्त इस ऐप के दो करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जो हर दिन गेम खेल कर पैसा कमा रहे हैं. अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है और गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी देखें:- मोबाइल रिचार्ज करके कैसे कमाए पैसा?
पैसा कमाने के लिए सबसे पहले करना होगा ऐप को डाउनलोड
अगर आप Big Cash App से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Big Cash App को डाउनलोड करना होगा, आप Big Cash ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि फिलहाल यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है. पर आप अपने स्मार्टफोन में Big Cash वेबसाइट के जरिये इसे डाउनलोड कर सकते हैं. Big Cash App 100% लीगल गेम है जो यूजर कों जीतने पर सच में भुगतान करती है. आपको बता दें कि भारत के कुछ राज्यों में Big Cash App पर Ban है. Big Cash App भारत के असम, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, केरला गुजरात, ओडिसा, सिक्किम, और नागालैंड में सरकार ने इस ऐप पर बैन लगाया है.
इस प्रकार करें Big Cash App डाउनलोड
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में वेब ब्राउज़र को खोलिये और Big Cash टाइप करके सर्च कर लीजिये.
- इसके बाद आपको Big Cash की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है.
- Big Cash की वेबसाइट के होमपेज में आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Big Cash App आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा, अब आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं.
- इस प्रकार बिग कैश एप आपके फोन पर इंस्टॉल हो जाएगी.
इस प्रकार बनाए ऐप पर अकाउंट
Step1– जब आप Big Cashऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेंगे तो इसे खोलना होगा. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप यहाँ पर फेसबुक से या गूगल आईडी से अकाउंट बनाना होगा. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप सीधे Sign Up पर क्लिक कर सकते हैं.
Step 2– यदि आप गूगलआईडी के जरिये Big Cash में अकाउंट बनाते हैं तो आपको गूगल के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, और फिर आपको कुछ Conditions को Accept करना होगा. अगर आप फेसबुक से Sign Up करते हैं तो आपको 50 रुपये बोनस दिया जाता है, इसलिए हम आपको फेसबुक के द्वारा Big Cash ऐप में अकाउंट बनाना सिखायेंगे ताकि आपको लाभ मिल सके.
Step3– 50 रुपये का बोनस जीतने के लिए आपको फेसबुक पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपसे एप्लीकेशन द्वारा परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना होगा.
Step 4–इसके आप आपको अपना PayTM नंबर Big Cash में लिंक कर लेना है, क्योंकि आप जो भी पैसे कमाते हैं वह आपके PayTM वॉलेट में ही आएंगे.
Step 5 – अब आपके रजिस्टर किये गए नंबर पर एक OTP आयेगा. आप OTP को इंटर करके मोबाइल नंबर Verify कर सकते है. अब Big Cash App पर आपका अकाउंट बन चुका है. यानी कि आप भी इस ऐप के यूजर बन चुके हैं.
अनेक प्रकार के गेम खेल कर बन सकते हैं करोड़पति
Big Cash App पर आपको बहुत सारे गेम देखने को मिलेंगे, जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. यदि आपकों गेम खेलना पसंद है तो आपको अवश्य ही इस एप्लीकेशन का Use करना चाहिए. यहाँ आप 15 से भी ज्यादा मजेदार गेम खेल सकते हैं, जिनमें क्रिकेट, Fruit Chop, Knife Hit, 8 Ball Pool, Soccer, कार रेस, रमी, बास्केट बॉल जैसे गेम शामिल हैं.Big Cash App पर आप स्पिन करके भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह पैसे आप Withdraw नही कर पायेंगे. पर स्पिन से मिले टोकन का Use आप गेम खेलने में कर सकते हैं. Big Cash App पर आप क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी में अपनी टीम बनाकर Fantasy गेम खेल सकते हैं और लाखों – करोड़ों रूपये कमा सकते है. भारत में Fantasy गेम बहुत ही पसंद किये जाते है. Dream11, My11Circle, Ballebazi जैसे ढेर सारे Fantasy गेम खेल कर अनेक लोग रातों – रात करोड़पति बने है.
समस्या आने पर इस प्रकार कर सकते हैं समाधान
- अगर आपको Big Cash App पर किसी भी प्रकार की दिक्क़त आती है तो आप Big Cash App की टीम से संपर्क कर सकते है.
- आप Big Cash App की ईमेल आईडी Support@Witzeal.Com पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है या Big Cash App के ऑफिस Witzeal Technologies Pvt. Ltd. Unit No. DG-B-02-002 To 005, 02nd Floor, Tower B, Emaar Digital Greens Sector-62, Gurugram-122011, Haryana, India पर भी विजिट कर सकते है.
इसे भी देखें:- Easy कैश एप से पैसे कैसे कमाए?
इस प्रकार Add करें पैसे
- सबसे पहले आपको ऊपर बने वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपका यहाँ पर कितने पैसे Add करने हैं वह राशि भरनी होगी.
इसके बाद आप यहाँ पर PayTM, UPI, Debit Card, Net बैंकिंग और वॉलेट की सहायता से पैसे Add कर पाएंगे. - आपको जिस माध्यम से पैसे Add करने हैं उसे सेलेक्ट करके पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें.
- पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद पैसे आपके Big Cash वॉलेट में आ जायेंगे.
Big Cash App पर आप कम से कम 20 रुपये Add कर सकते हैं.
इस प्रकार निकाले ऐप से पैसे
- सबसे पहले आपको सबसे ऊपर साइड बार का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको यहाँ पर Redeem का ऑप्शन नज़र आएगा. उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको कितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट भरनी होगी.
इसके बाद आपको पैसे बैंक अकाउंट में, PayTM में या UPI में Withdraw करने हैं उस ऑप्शन को चुनना होगा. - इसके बाद आसानी से आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और आप इसे निकाल सकते हैं.