जैसा कि आप सभी जानते हैं गूगल पर हर सवाल का जवाब है. अगर हमें किसी भी चीज के बारे में पता नहीं होता तो हम हमारे फोन में फटाफट गूगल करते हैं जिससे हमारी सारी शंकाएं दूर हो जाती है. GOOGLE के पास सारी जानकारी है. आप जो चाहे वह गूगल पर सर्च कर सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं गूगल से पैसा भी कमाया जा सकता है. जी हां गूगल का इस्तेमाल करके आप मालामाल भी हो सकते हैं. Google की तरफ से Task Mate App Bita एडिशन जारी किया गया है.
घर बैठे कमा सकते हैं पैसा
इस App के माध्यम से गूगल आपको टास्क देगा और आपको उन Task को पूरा करना होगा. जैसे ही आप उन्हें पूरा करेंगे गूगल आपको Payment कर देगा. है ना आसान, इसमें आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है. फिलहाल यह एप्लीकेशन Testing Mode पर है. अब तक इस ऐप्प को 100,000 से ज्यादा Users Download कर चुके है.
यहां जानिए Google Task Mate से कैसे होगी कमाई
आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके पैसा कमा सकते हैं. हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से इस ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद कमाई कर सकते हैं.
एक वक्त पर तीन यूजर्स रेफरल कोड का कर सकते हैं इस्तेमाल
गूगल टास्क मेट पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान जरिया है. दरअसल यह Google की ओर से जारी की गयी टास्क मेट (अर्ली एक्सेस) एप्लीकेशन है. टास्क मेट एप्प का उपयोग Users द्वारा रेफरल कोड से किया जाता है. फिलहाल ऐप पर परीक्षण चल रहा है तो कुछ यूजर्स को रेफरल कोड दिया गया है. एक वक़्त पर सिर्फ तीन उपयोगकर्ता रेफरल कोड इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी भी उम्र का व्यक्ति उठा सकता है लाभ
संभावित है की टेस्टिंग के बाद इसमें भी बढ़ोतरी कर दी जाए. अगर आप रेफरल कोड को तीन बार से ज्यादा बार डालते हैं तो गूगल की तरफ से आपका अकाउंट कुछ वक्त के लिए लॉक कर दिया जाएगा. गूगल टास्क मेट में आपको Task दिए जाएंगे जिस आपको पूरा करना होगा. इन्हें पूरा करने के लिए आपके पास एक अच्छा नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए. इस ऐप से किसी भी उम्र का व्यक्ति अपने घर बैठे कमाई कर सकता है. तथा कोई तकनीकी आवश्यकताएं भी नहीं चाहिए होंगी .
इस प्रकार करें गूगल टास्क मेट ऐप पर रजिस्ट्रेशन
- Task Mate App पर आप ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- गूगल टास्क मेट एप्प को 100,000 से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है.
- फिलहाल यह एप्प एंड्राइड फोन के लिए है.
- Google Task Mate App को Google ने Develop और मॉनिटर किया है.
- GTMA में अप्लाई करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी.
- सबसे खास बात यह है कि यूजर अपने मनपसंद टास्क चुन सकते हैं.
इस प्रकार करें गूगल टास्क मेट ऐप डाउनलोड
- यह ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए.इसके बाद आपको अपने फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाना होगा और इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- ऐसा करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी ओर Get Start पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने भाषा का ऑप्शन Option खुलेगा जिसमें आपको अपनी भाषा Select करनी होगी.यह सब करने के उपरांत आपको रेफरल कोड भरकर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश आएंगे जिनमें से आपको अपने मनपसंद कामों को चुनना होगा.
- इसके बाद गूगल आपको जो टास्क देगा उन्हें आपको पूरा करना होगा.
- टास्क पूरा होने के बाद आपके फोन में ही पैसे आएंगे.
- एप्प में पूछे गए बैंक आकउंट डिटेल में आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी.
- गूगल की तरफ से मिली अमाउंट को आप अपने खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं.
Google Task Mate से पैसा कमाने के लिए अपनानी होगी यह प्रक्रिया
- सबसे पहले Users को टास्किंग मेट एप्प को इंस्टाल करना होगा.
- इंस्टाल पर क्लिक करने के बाद कंटीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Google Task Mate App को फील्ड टास्क और सिटिंग टास्क में बांटा गया है.
- इन टास्कों में आपको कई भिन्न भिन्न चरणों को पार करना होगा.
- एक टास्क को पूरा करने पर अगला टास्क दिया जाएगा.
- जैसे ही आप एक टास्क पूरा करेंगे इसकी अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी.
- आप चाहे तो डेशबोर्ड में अपनी राशि की जानकारी भी देख सकते हैं.
इस प्रकार करना होता है काम
Google Task Mate एप्लीकेशन में आपको हर दिन 20 प्रश्नों का एक टास्क दिया जाता है. जैसे ही आप इस टास्क को को समय से कंप्लीट कर लेते हैं आपको लोकल करेंसी में अमाउंट मिलता है. Google Task Mate एप्लीकेशन में टास्क पूरा करने के लिए इंटरनेट का अच्छा होना अनिवार्य है क्योंकि टास्क में आपको इमेज को देखकर सवाल का जवाब देना होता है और आपके मोबाइल फोन में 20 प्रश्नों में 20 इमेज दिखाई जाएगी. अच्छा इंटरनेट होगा जभी वह समय से लोड हो पाएंगी और आप जवाब दे पाएंगे. जैसे ही आप एक टास्क कंप्लीट करेंगे गूगल की तरफ से दूसरे टास्क के लिए नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. Google Task Mate App से आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को तीन बार रेफर कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
1. सेटिंग टास्क
इस Task को आप अपनी गूगल लोकेशन के अनुसार अपने घर पर बैठकर बहुत ही सरलता से कर पाएंगे.
यहां पर आपको आपकी लोकेशन के मुताबिक घर पर बैठकर वॉइस टास्क को पूरा करना होता है, वॉइस टास्क के अलावा गूगल आपको दूसरे टास्क भी लोकल भाषा में देता है. जिनके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे उन्हें कंप्लीट कर सकते हैं.
2. फील्ड टास्क
यह टास्क थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आपको घर छोड़कर बाहर जाना होता है. गूगल आपको यहां पर कोई भी टास्क जैसे किसी स्कूल की फोटो खींचना या फिर किसी दुकान की फोटो खींचना इत्यादि काम दे सकता है. इस प्रकार के टास्क कंप्लीट करने के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है.
किसी भी टास्क को सिलेक्ट करते वक्त आप ध्यान रखें कि टास्क को उसी भाषा में चुने जो आपको सबसे अच्छी समझ में आती हो. ऐसा होने पर आप टास्क जल्दी पूरा कर पाएंगे.
People Also Read:-
यूट्यूब प्लेटफार्म से पैसे कैसे कमाए?
Online Free में पैसा कमाने के शानदार तरीके
निष्कर्ष :-
आज हमने आपको Google Task Mate के बारे में पूरी जानकारी दी. हमने आपको बताया कि यह किस प्रकार काम करता है और Google Task Mate जरिए आप कैसे पैसा कमा सकते हैं. हमने हमारे आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है ताकि आप इसका इस्तेमाल करके पैसा कम पाए. जैसा कि हमने हमारे आर्टिकल में बताया गूगल की तरफ से आपको टास्क दिए जाते हैं. आपको इन्हें पूरा करना होता है जिसके बदले गूगल आपको पेमेंट देता है. खास बात यह है कि आप अपनी भाषा और पसंद के अनुसार काम चुन सकते हैं. गूगल की तरफ से दो श्रेणियां बनाई गई है जिनमें एक श्रेणी सिटिंग टास्क और दूसरी फील्ड टास्क की है. सेटिंग टास्क में आप घर बैठे टास्क पूरा कर सकते हैं जबकि field Task के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है.